सीएमपीडीआई के 3 सेवानिवृत्त सदस्य को सम्मानित किया गया

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के 3 सदस्यों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर 30 जून को संस्थान के ‘मयूरी हॉल’ में विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इनमें बीपी मिश्रा-महाप्रबंधक (असैनिक), राकेश चंद्र दत्ता-महाप्रबंधक (उत्खनन) एवं कुमार शशि भूषण-महाप्रबंधक (उत्खनन)/जनसम्पर्क अधिकारी) शामिल हैं।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को पौधा, मान-पत्र,  प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर से सम्मानित किया। सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की। उनके जीवन में खुशीहाली, सुख-समृद्धि एवं स्वस्थ और लंबी आयु की कामना की।

इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधि सतीश कुमार केशरी, टुकलाल, सौविक भूषण देव एवं सीएमओएआई के प्रतिनिधि राम स्वरूप खिलेरी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत भाषण एवं मंच संचालन उप प्रबंधक (राजभाषा) अभय मिश्र और धन्यवाद महाप्रबंधक (एचआर) संजय कडम्बार ने किया।

‎खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK