- एसडीएम ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार ने गुरुवार को नवादा के मधु टोला क्षेत्र में अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को दौड़ाकर पकड़ा। यह ट्रैक्टर शहर से सटे इलाके में अवैध तरीके से बालू की ढुलाई कर रहा था।

मौके पर पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि ट्रैक्टर किसी पुलिसकर्मी के परिवार से जुड़ा हुआ है। बीते दो सप्ताह से लगातार बालू की ढुलाई में संलिप्त था। एसडीएम ने तुरंत सदर अंचल अधिकारी सफी आलम एवं थाना प्रभारी बृज कुमार को मौके पर बुलाकर ट्रैक्टर को उनके हवाले किया।
एसडीएम संजय कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन और परिवहन में संलिप्त लोगों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि क्षेत्र में भविष्य में इस प्रकार के मामले नहीं हो।
एसडीएम ने खनन विभाग के अधिकारियों से भी फोन पर बात कर जिले में बढ़ते अवैध खनन के मामलों पर चिंता जताई। कहा कि दिनदहाड़े हो रहे ऐसे कृत्यों पर तत्काल और गंभीर कार्रवाई की आवश्यकता है। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि बालू माफिया पर पूरी तरह अंकुश लगे। क्षेत्र में कानून का राज स्थापित हो।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK