12वीं का नामांकन पुन: शुरू करने की मांग को लेकर छात्रों ने निकाली रैली

झारखंड
Spread the love

  • सांसद जोबा मांझी को सौंपा ज्ञापन

आशीष कुमार वर्मा

चक्रधरपुर। जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में कक्षा 12वीं का नामांकन और पढ़ाई कार्य पुनः शुरू करने की मांग को लेकर छात्रों ने रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी शिक्षा को लेकर उत्पन्न संकट को उजागर किया। सांसद जोबा माझी को ज्ञापन सौंपा।

छात्र-छात्राओं ने बताया कि राज्यपाल के आदेश के बाद कॉलेज में 12वीं कक्षा का नामांकन बंद कर दिया गया है। इससे उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है।

छात्रों ने मांग की कि जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में 12वीं का नामांकन प्रक्रिया अविलंब पुनः शुरू की जाए, ताकि वे अपनी पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रख सकें। इस दौरान छात्रों ने शांतिपूर्वक रैली निकाली और प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की अपील की।

ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान छात्र प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आगे आंदोलन को तेज करने को विवश होंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK