काली सड़क पर बनाया जा रहा पीसीसी, ग्रामीणों ने रोका काम

झारखंड
Spread the love

  • विधायक ने किया था शिलान्‍यास, काली सड़क बनाने की मांग

आनन्द कुमार सोनी

लोहरदगा। जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत बड़गाईं में कुंदों मोड़ से लेकर बड़ागाई मोड़ तक सड़क निर्माण का विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने पूर्व शिलान्यास किया था। शिलान्यास होते ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। सड़क निर्माण के लिए बालू एवं चिप्स का स्टॉक किया गया है। इसे देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ागाई के ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व से यह काली सड़क है। वर्तमान में भी यह सड़क ठीक है। ग्रामीणों ने कहा कि काली सड़क पर पीसीसी ढलाई की गई सड़क ठीक नहीं होती है। जल्द ही सड़क टूटने लगती है। सीमेंट धूल बन कर उड़ने लगता है। पीसीसी ढलाई के लिए इस्‍तेमाल की जाने वाली सामग्री की गुणवत्‍ता घटिया है।

ग्रामीणों ने कहा कि शिलान्यास के समय कालीकरण सड़क के रूप में प्रस्ताव  पारित किया गया था। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि इस सड़क पर पीसीसी ढलाई नहीं होने देंगे। बनाना है तो अलकतरा युक्त काली सड़क बनाई जाय।

मौके पर इस्राफील अंसारी, शाहजहां अंसारी, बबलू उरांव, गौतम कुमार राणा, सुनील राणा, रहमान अंसारी, सोमनाथ उरांव, मंगलेश्वर भगत, विनोद उरांव, बढ़ागाईं पंचायत के मुखिया एतवा उरांव, पंचायत समिति हरि उरांव, ग्राम प्रधान सुनील उरांव, वार्ड सदस्य अवध ठाकुर आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK