
- सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह से की मुलाकात
रांची। यूपीएससी-2024 में 90वां रैंक हासिल करने वाले वैभव कुमार को सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने सम्मानित किया। वैभव सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के कुजू क्षेत्र के अमला अधिकारी (प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) वीरेश कुमार के सुपुत्र हैं।
इस अवसर पर सीएमडी ने वैभव के माता-पिता वीरेश कुमार एवं श्रीमती सुनीता कुमारी को भी शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सीएमडी के साथ-साथ निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार सहित सीसी एवं पीआर विभाग के अध्यक्ष आलोक गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सीसीएल सीएमडी ने कहा कि वैभव की यह सफलता केवल उनके परिवार की नहीं, बल्कि पूरे सीसीएल परिवार की सफलता है। आपने ना सिर्फ अपने माता-पिता, बल्कि पूरे कोल इंडिया समूह को राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। आप जिस पद पर होंगे, वहां से समाज के लिए सकारात्मक बदलाव की दिशा में कई कार्य कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि वैभव कुमार ने वर्ष 2023 में भी यूपीएससी परीक्षा में 151वीं रैंक प्राप्त की थी। वर्तमान में वे भारतीय राजस्व सेवा में कार्यरत हैं। वैभव कुमार की इस प्रेरणादायक यात्रा पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म सीसीएल सीएमडी के सामने भी प्रदर्शित की गई।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK