विद्यालयों में प्रभात फेरी सह जागरुकता रैली आयोजित

झारखंड
Spread the love

  • निषिद्ध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जन जागरुकता अभियान जारी

गणपतलाल चौरसिया

गुमला। जिले में निषिद्ध मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम एवं इसपर जन जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन अभियान चला रहा है। इसके तहत विभिन्न माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रभात फेरी सह जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।

जिले के सभी प्रखंडों में संचालित इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। रैली के दौरान “नशा मुक्त समाज की ओर”, “स्वस्थ जीवन–सफल जीवन” जैसे संदेशों के साथ नारे लगाए गए। जनमानस को जागरूक करने के लिए पर्चे वितरित किए गए।

रैली के माध्यम से विद्यालयों के पोषक क्षेत्र के गांवों एवं मोहल्लों में आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति सजग किया गया। छात्र-छात्राओं ने हाथों में जागरुकता संदेश युक्त तख्तियां लेकर लोगों से अपील की कि वे स्वयं एवं अपने परिवार को नशा मुक्त बनाएं। समाज में इस बुराई को जड़ से खत्म करने में सक्रिय सहयोग करें।

उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने इस अवसर पर कहा कि नशामुक्त समाज निर्माण के लिए प्रशासन जन-सहभागिता को सर्वोपरि मानता है। विद्यालय स्तर से इस मुहिम की शुरुआत होना अत्यंत सार्थक एवं प्रभावशाली कदम है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को जागरूक कर हम आने वाले भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK