सीएसपी संचालक के विरुद्ध होगी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

झारखंड
Spread the love

दुमका। सीएसपी संचालक के विरुद्ध कार्रवाई होगी। रानीश्‍वेर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मोहुलवना पंचायत निवासी सीएसपी संचालक विश्वनाथ सिंह से पूछताछ करने श्री सिन्‍हा मंगलवार को उसके घर गये थे। मौके पर उनके पुत्र संजीव सिंह ने बताया कि उसके पिता विश्वनाथ सिंह चार-पांच दिनों से घर पर नहीं हैं।

मामले में बीडीओ ने बताया कि प्रखंड की सालतोला पंचायत स्थित नयापाड़ा गांव निवासी बहादुर मरांडी और मालोती मोहली ने शिकायत की थी कि वे दोनों अबुआ आवास योजना की पहली किस्त की राशि तीस-तीस हजार रूपया निकालने के लिए सीएसपी संचालक विश्वनाथ सिंह के पास गये थे।

विश्वनाथ सिंह ने दोनों लाभुकों का फिंगर प्रिंट लेने के बाद राशि निकासी संबंधी पर्ची दिया। एक दिन बाद राशि देने का आश्वासन दिया। हालांकि अभी तक एक रुपये भी नहीं दिया। जब दोनो लाभुक विश्वनाथ सिंह के घर गये, तब घर पर नहीं मिले। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला।

मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी के जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि विश्वनाथ सिंह आईसीआईसीआई बैंक के आईडी धारक हैं। इसी आईडी से कई लाभुकों की राशि निकाल कर पूर्व में भी हेराफेरी कर चुके है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबंधित पंचायत सचिव को आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK