
- नगड़ी ब्लॉक के बालालौंग पंचायत भवन में डालसा का डोर-टू-डोर जागरुकता कार्यक्रम।
रांची। झालसा के निर्देश और न्यायायुक्त के मार्गदर्शन में नगड़ी प्रखंड के बालालौंग पंचायत भवन में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन 3 जून को किया गया। इस अवसर पर एलएडीसी डिप्टी चीफ राजेश कुमार सिन्हा, पीएलवी रीना लिंडा, उमेश कुमार, फुल कुमारी, रीता कुमारी महली, विधि के छात्र-छात्राएं कनिष्क राज, अमन राज, अंशुल पल्लव, शाक्षी मिश्रा, स्नेहाप्रिया, अनन्या राज एवं राजा वर्मा समेत पंचायत भवन के अन्य लोग उपस्थित थे।
एलएडीसी डिप्टी राजेश कुमार सिनहा ने मानव तस्करी पर फोकस किया। कहा कि मानव तस्करी कानूनन अपराध है। तस्कर बच्चों का तस्करी कर अन्य राज्य में ले जाते हैं। उनसे काम कराकर पैसों की उगाही करते है। अभिभावक अपने बच्चों को अकेला नहीं छोड़े, उनका ध्यान रखें। बच्चों से तस्करों द्वारा भीख मांगने का काम भी कराया जाता है।
श्री सिन्हा ने बाल श्रम, बाल विवाह तथा डायन बिसाही पर फोकस किये और कहा कि बच्चे-बच्चियों का विवाह 18 वर्ष के बाद ही करें। विवाह से पूर्व अपने बच्चों को समुचित शिक्षा दे, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ा हो सके। बाल श्रम अपराध है। बच्चों से काम कराने या काम में लगवाने के बजाय उन्हें शिक्षित करें। श्री सिन्हा ने स्पेशल पोक्सो एक्ट और चाईल्ड फ्रेंडली स्कीम के बारे में लोगों को जानकारी दी।
पीएलवी रीना लिंडा ने डायन बिसाही पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दिन-ब-दिन डायन-बिसाही के नाम पर आम लोगों को प्रताड़ित कर उन्हें मार दिया जाता है, जो अपराध है। यह एक ऐसी अंधविश्वास है, जो ग्रामीण लोगों के बीच फैला हुआ है। जागरुकता के माध्यम से इसे जड़ से हटना ही हमलोगों का उद्देश्य है।
पीएलवी उमेश कुमार ने प्री-लिटिगेशन मुकदमा दर्ज कराने, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, असंगठित मजदूरों का निबंधन, आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड, बाल श्रम एवं बाल अधिकार के बारे में जानकारी दी। पीएलवी फुलकुमारी और रीता कुमारी महली ने मोटर वाहन दुर्घटना में मिलनेवाली मुआवजा के बारे में जानकारी दी। रीता कुमारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन के बारे में प्रकाश डाला।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK