सीसीएल मुख्यालय में संक्षिप्त अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल मुख्यालय स्थित प्रकाश सभागार में पांच दिवसीय संक्षिप्त अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 2 जून को हुआ। यह कार्यक्रम 6 जून, 2025 तक चलेगा। इसका आयोजन सीसीएल का राजभाषा विभाग केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो (गृह मंत्रालय, भारत सरकार) के सहयोग से कर रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में हिन्‍दी अनुवाद की गुणवत्ता, सटीकता और सुगमता को सुदृढ़ करना है। प्रतिभागियों को प्रतिदिन दो सत्रों में अनुवाद प्रक्रिया की प्रायोगिक और प्रक्रियात्मक जानकारी दी जाएगी, ताकि वे अनुवाद कार्य में व्यावहारिक दक्षता अर्जित कर सकें।

कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर महाप्रबंधक (श्रमशक्ति) श्रीमती कविता गुप्ता और मुख्य प्रबंधक (मा.सं) शाहिद जमाल ने आमंत्रित विशेषज्ञों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सीसीएल राजभाषा हिन्‍दी के प्रभावी क्रियान्वयन में लगातार बेहतर कार्य कर रहा है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम केवल कार्यकुशलता नहीं बढ़ाते, बल्कि आत्म-मूल्यांकन और भाषा की संवेदनशीलता को भी प्रोत्साहित करते हैं।

प्रशिक्षण सत्रों का संचालन केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो से पधारे दो सहायक निदेशकों श्रीमती लेखा सरीन और डॉ. मोहन चंद्र बहुगुणा द्वारा किया जा रहा है। पहले दिन के सत्रों में ‘संघ की राजभाषा नीति’ और ‘कार्यालयीन अनुवाद में तकनीकी उपकरणों के प्रयोग’ जैसे विषयों पर व्याख्यान दिए गए। दोनों विशेषज्ञ अनुवाद की बारीकियों, सरकारी दस्तावेज़ों की भाषा संरचना और सामान्य त्रुटियों से बचने के उपायों पर गहन मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK