मैट्रिक व इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं सम्‍मानित

झारखंड
Spread the love

दुमका। मैट्रिक एवं इंटर विज्ञान परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 29 छात्र-छात्राओं एवं जिले के शत प्रतिशत परीक्षाफल प्राप्त करने वाले 43 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने पुरस्कृत किया। सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कमना की। छात्रों के करियर कॉउसिलिंग के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश भी दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि इसी प्रकार प्रत्येक वर्ष शत प्रतिशत परीक्षाफल प्राप्त करे के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी। कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी बच्चों ने अपने-अपने शिक्षकों माता-पिता, स्कूल, समाज और समस्त जिले को गौरवान्वित किया है।

इस कार्यक्रम में मौजूद जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेम्ब्रम द्वारा बताया गया कि‍ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय इस वर्ष पहली बार दसवीं की परीक्षा में सम्मिलित हुआ। शत प्रतिशत परीक्षाफल प्राप्त किया। यह भी बताया गया कि उक्त विद्यालय में अनाथ एवं बेसाहारा गरीबी रेखा से नीचे स्तर के छात्र वहां अध्ययनरत है। उनका प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK