
रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय (SBU) में ‘रिजॉइस रील मेकिंग’ पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विवि के प्रशासनिक ब्लॉक में शनिवार को किया गया। समारोह में चुनी गई तीन सर्वश्रेष्ठ रील्स को प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य एवं विवि के निदेशक (योजना एवं संगठनात्मक विकास) डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने एसबीयू के छात्रों द्वारा रीलों के माध्यम से कहानी प्रस्तुतीकरण के लिए उनकी सराहना की। हमारे द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक कार्य में आनंद की अनुभूति और उसकी उपयोगिता पर उन्होंने जोर दिया।
कुलपति प्रो सी जगनाथन ने छात्रों द्वारा एसबीयू कैंपस को प्रदर्शित करने के प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर विवि के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने अपने संबोधन में ‘अल्मा मैटर’ के महत्व को रेखांकित किया और छात्रों द्वारा बनाई गई रीलों की गुणवत्ता की प्रशंसा की।
एमसीए के छात्र आकाश कुमार सिंह प्रथम स्थान पर रहे। उन्हें प्रमाण पत्र के साथ 31,000 रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया। बीसीए के उत्सव राज द्वितीय स्थान पर रहे। उन्हें प्रमाण पत्र के साथ 21,000 रुपये की नकद राशि दी गई। बीसीए के छात्र आदित्य चौधरी को प्रमाण पत्र के साथ 11,000 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई।
इसके अलावा दस छात्रों को एक-एक हजार रुपये की नकद राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। तीन छात्रों को उनके उत्कृष्ट रील निर्माण कौशल के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में सी.एस. महथा ने मुख्य अतिथि और प्रतिभागियों का स्वागत और डॉ. रिया मुखर्जी ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर विवि के डीन, एसोसिएट डीन, निर्णायक मंडल के सदस्य, कर्मचारी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान ने प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK