श्रावणी मेला के पूरे क्षेत्र का बनाया जाएगा मैप, श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत

झारखंड
Spread the love

  • मेले में अधिष्ठापित होने वाले एलईडी स्क्रीन में गर्भ ग्रह का होगा सीधा प्रसारण

दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर बैठक समाहरणालय सभागार में की। इसमें उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को श्रावणी मेले से पहले कार्य को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। इससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।

उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेले में बासुकीनाथ धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिव गंगा की साफ-सफाई जल्द पूरा करने, कांवरिया पथ में सभी नलकूप की मरम्मत, बायो टॉयलेट की व्यवस्था करने इत्यादि कई निर्देश दिए।

टेंट सिटी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु विश्राम करते हैं, जिसके सुरक्षात्मक दृष्टिकोण के लिए पुलिस विभाग को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए। कहा कि पूर्ण मेला क्षेत्र का मैप बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को किसी स्थान पर पहुंचने में मदद मिलेगी। मेले में अधिष्ठापित होने वाले एलईडी स्क्रीन में गर्भ ग्रह का सीधा प्रसारण कराया जाएगा।

बैठक में निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित जिले के अन्य विभाग के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK