भाजपा नगर मंडल के सदस्‍यों ने सुनी ‘मन की बात’

झारखंड राजनीति
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 122वां एपिसोड भाजपा नगर मंडल के सदस्‍यों ने सुनी। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में बूथ संख्या 128 पर कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण किया गया।

इस अवसर पर उमेश कश्यप ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक संवाद कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक राष्ट्रीय आंदोलन जैसा बन चुका है, जो आम नागरिकों की प्रतिभा, नवाचार और सामाजिक योगदान को पूरे देश के सामने लाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से ऐसे व्यक्तियों की कहानियाँ सामने आती हैं जो बिना किसी प्रचार के समाज में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।

बच्चों और युवाओं को जोड़ें

श्री कश्यप ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम बच्चों और युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम को न केवल स्वयं सुनें, बल्कि अपने बच्चों को भी इसके माध्यम से देशभक्ति, सेवा और नवाचार की सीख दें।

अनेक बूथों पर हुआ कार्यक्रम

गढ़वा नगर मंडल के अंतर्गत कई अन्य बूथों पर भी बूथ अध्यक्षों की अगुवाई में ‘मन की बात’ कार्यक्रम का श्रवण कराया गया। बूथ संख्या 128 पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से टिंकू गुप्ता, शुभम गुप्ता, अभिषेक कश्यप, प्रेमचंद कश्यप, गंगाधर कश्यप, अमित केसरी, सुनील सोनी, रामजी केसरी, पवन कुमार, चोटन सोनी, विक्की कुमार समेत अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की।

समाज से जुड़ाव का माध्यम

कार्यकर्ताओं ने बताया कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम ने समाज से जुड़ने, लोगों की समस्याएं समझने और सकारात्मक दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया है। यह कार्यक्रम न केवल केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराता है, बल्कि देश के आम नागरिकों की छोटी-छोटी कहानियों को भी राष्ट्रीय पहचान देता है।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK