
- सनातन युवाओं के 11 दिवसीय प्रशिक्षण व्यवस्था होगी निःशुल्क
- प्रशिक्षण अवधि के दौरान परिसर से बाहर जाने पर प्रतिबंधित
- राज्य के 24 जिलों से 400 युवा होंगे प्रशिक्षण शिविर में शामिल
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। विहिप एवं बजरंग दल का अभ्यास प्रशिक्षण वर्ग शिविर 27 मई से 6 जून तक शीला देवी विद्या मंदिर में होगा। सनातन युवाओं के लिए यह 11 दिवसीय प्रशिक्षण निःशुल्क होगा। प्रशिक्षण अवधि में परिसर से बाहर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। पूरे झांरखंड के 24 जिलों से 400 युवा प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे।
यह निर्णय प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, ज़िला अध्यक्ष रितेश कुमार, ज़िला मंत्री रंजीत कुमार, नगर अध्यक्ष महेंद्र महतो द्वारा बैठक कर संयुक्त लिया गया। इसमें 27 मई, 2025 से विहिप / बजरंग दल का प्रशिक्षण शिविर लोहरदगा ज़िला में लगाने का निर्णय लिया गया है। यह प्रशिक्षण शिविर स्थानीय शीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर लगाया जाएगा।
इसमें आर्मी की तरह युवाओं को ट्रेंड/ प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत रस्सा आरोहण, बंकर प्रशिक्षण, निशानेबाज़ी, दंड प्रहार, योग, ब्रिज चढ़ाई के साथ साथ अन्य प्रकार के बाधा इत्यादि का शारिरिक अभ्यास प्रशिक्षण के साथ साथ सनातन धर्म से सम्बंधित बौद्धिक भी दिया जायेगा, ताकि सनातन धर्म के खिलाफ उठने वाली प्रत्येक कदमों को कुचलने व विधर्मियों से सामना मजबूती से करने में सनातन युवा सक्षम हो सके।
इसमें 15 वर्ष से 35 वर्ष तक के सनातन युवा प्रवेश ले सकते हैं। यह प्रशिक्षण निःशुल्क होता है। पूरा प्रशिक्षण दौरान रहने खाने की व्यवस्था भी संगठन द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK