जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार तुफैल की जांच में मिले चौंकाने वाले तथ्‍य

उत्तर प्रदेश अपराध देश
Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने वाराणसी के आदमपुर इलाके से मोहम्मद तुफैल को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। तुफैल पर भारत की संवेदनशील सूचनाएं और धार्मिक स्थलों की जानकारी पाकिस्तानी संपर्कों को भेजने का आरोप है।

गिरफ्तारी और आरोप

तुफैल जैतपुरा के दोषीपुरा का मूल निवासी है। उसपर आरोप है कि वह पाकिस्तान प्रायोजित राष्ट्रविरोधी संगठनों से जुड़ा था। भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य कर रहा था। उसने राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया जैसे महत्वपूर्ण स्थलों की तस्वीरें और जानकारी पाकिस्तानी नंबरों पर साझा की थीं।

जांच में ये म‍िला

जांच में सामने आया है कि तुफैल फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तान के फैसलाबाद निवासी नफीसा नाम की महिला के संपर्क में आया था, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में है। नफीसा ने तुफैल को हनी ट्रैप में फंसाकर भारत की संवेदनशील सूचनाएं जुटाने के लिए प्रेरित किया।

कट्टरपंथ का प्रचार

तुफैल ने व्हाट्सएप ग्रुप्स में ‘गजवा-ए-हिंद’, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने जैसे संदेश साझा किए। वह पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो भी साझा करता था।

परिवार की प्रतिक्रिया

तुफैल की गिरफ्तारी के बाद उसके परिवार ने उससे नाता तोड़ लिया है। परिजनों का कहना है कि वे उसे घर में घुसने नहीं देंगे।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK