रांची। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में फिर बढ़ोतरी हो गई है। इसमें 25 रुपये का इजाफा किया गया है। फरवरी में चौथी बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है। नई कीमत 1 मार्च से प्रभावी हो गई है। ग्राहकों को घरेलू सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाएगी।
सरकार ने 4 फरवरी को घरेलू गैस सिलेंड के दाम 25 रुपये बढ़ाये थे। उसके बाद 15 फरवरी को एक फिर से सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे। फिर 25 फरवरी को तीसरी कीमत बढ़ाई गई। इसमें 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब महीने के अंत में 28 फरवरी को 25 रुपये की वृद्धि की गई।
अब नई कीमत 876.50 रुपये होगी। कीमत बढ़ने के बाद ग्राहकों को घरलू गैस सिलेंडर के लिए सब्सिडी के तौर पर 37.76 रुपये दिये जाएंगे। इस हिसाब से ग्राहकों को गैस सिलेंडर खरीदने के लिए 838.74 रुपये देने होंगे। यह कीमत रांची सहित झारखंड में प्रभावी होगी।
इंडेन के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी 97 रुपये की वृद्धि की गई है। अब इसके लिए ग्राहकों को 1724.50 रुपये देने होंगे।