बिहार में फ्री वैक्सीनेशन, पत्रकारों के टीकाकरण के लिए जल्द कराया जाएगा इंतजामः मुख्यमंत्री

बिहार
Spread the love

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कल स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर आज से होने वाले कोरोना टीकाकरण की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई। उसी समय यह निर्णय हुआ कि हम भी कोरोना का टीकाकरण आईजीएमएस में करवाने जाएंगे। आज वैक्सीनेशन की वहीं से शुरुआत होगी। हमलोगों ने तय किया है कि बिहार में बिल्कुल फ्री वैक्सीनेशन होगा। सरकार की तरफ से इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है।

टीका सबको लेना चाहिये इसके लिए केन्द्र सरकार ने गाइड लाइन जारी किया है। पहले इसके लिए 50 वर्ष के ऊपर वालों को टीका देना था लेकिन अब 60 वर्ष के ऊपर उम्र वालों को तत्काल टीका लेना है खासकर जो अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। पत्रकार बंधुओं को भी बहुत जगह घूमना पड़ता है। हम हेल्थ डिपार्टमेन्ट से बात कर रहे हैं कि इनके टीकाकरण का भी इंतजाम करें। आप लोगों को भी टीकाकरण के लिये सभी को प्रेरित करना चाहिये।