
रांची। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की रांची शाखा के स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने आईसीएआई भवन में ‘स्पॉटलाइट सिम्फनी’ नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से सीए छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था। इसमें उनकी छिपी हुई प्रतिभा को मंच प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सिंगिंग, डांसिंग, ओपन माइक, स्किट एवं बॉलीवुड क्विज जैसी अनेक रोचक प्रतियोगिताएं हुई, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, स्टूडेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष ऋषि बरुआ और अन्य समिति सदस्य भी उपस्थित रहे। छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
सीए दिलीप कुमार ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन ना केवल छात्रों को पढ़ाई एवं कार्य से जुड़े तनाव से राहत प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें एक सकारात्मक ऊर्जा एवं आत्मविश्वास भी प्रदान करते हैं।
सिंगिंग प्रतियोगिता में प्राची कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कवलजीत सिंह उपविजेता रहे। डांसिंग प्रतियोगिता में तंशु राज विजेता और समृद्धि शर्मा उपविजेता रहे।
ओपन माइक कैटेगरी में रोहित कुमार को पहला स्थान मिला। समृद्धि और कनक की जोड़ी उपविजेता रही। स्किट प्रतियोगिता में कुशाग्र प्रथम स्थान पर रहे। मोहित एवं हर्षिता उपविजेता घोषित किए गए।
निर्णायक मंडल में सीए शुभम मोदी, सीए विशाल चंद्र, सीए कमल बगड़िया, सीए सुरभिका चितलांगिया एवं सीए रूचि झा ने अपनी भूमिका निभाई।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK