
रांची। सीसीएल के कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट एवं वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गांधीनगर क्रीड़ांगन में 18 मई को हुआ। शिविर का उद्घाटन सीसीएल की महाप्रबंधक (कल्याण) रेखा पाण्डेय ने किया।
अपने संबोधन में महाप्रबंधक (कल्याण) ने बच्चों को खेल के महत्व के बारे में बताया। उन्हें अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रशिक्षण में सहयोग दे रहे क्रिकेट व वॉलीबॉल कोचों का स्वागत किया।
वॉलीबॉल शिविर का संचालन झारखंड वॉलीबॉल संघ के लेवल-2 कोच निशिकांत पाठक, उत्तम राज और सीसीएल के अनुभवी वॉलीबॉल खिलाड़ी सतीश उरांव एवं रवि शंकर मंडल द्वारा किया जा रहा है।
क्रिकेट प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सीसीएल के खिलाड़ी आनंद कुमार, धनंजय सेंद्रिया एवं मोहित राज मिंज को सौंपी गई है।
शिविर में भाग ले रहे बच्चों को खेल की बारीक तकनीकें, शारीरिक व्यायाम, अनुशासन एवं टीम भावना के गुण विशेष रूप से सिखाए जा रहे हैं। बच्चों में शिविर को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
यह 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 8.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। यह 31 मई, 2025 तक चलेगा। शिविर में लगभग 200 बच्चे भाग ले रहे हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य दिलीप कुमार, खेल प्रबंधक आदिल हुसैन सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK