
दुमका। उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में कृषि, पशुपालन, सहकारिता, उद्यान एवं आत्मा विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक 16 मई को की। इसमें जिला कृषि पदाधिकारी सत्य प्रकाश, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी गौतम कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा संजय कुमार मंडल एवं जिला सहकारिता विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कृषि ऋण माफी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं बीज वितरण की प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूरा कर किसानों तक लाभ पहुंचाया जाए।
जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के जरमुंडी, सरैयाहाट, शिकारीपाड़ा एवं रानेश्वर प्रखंड में 500 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदामों के निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है।
जिला उद्यान पदाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना प्रारंभ की जा रही है। इससे किसानों को टिकाऊ एवं लाभकारी खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा।
परियोजना निदेशक आत्मा ने बताया कि आत्मा द्वारा किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर 2 एचपी क्षमता वाले सोलर पंप वितरित किए जा रहे हैं, जिससे सिंचाई की सुविधा बेहतर होगी। किसानों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।
बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए, ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK