
- भूमि पूजन के साथ हुआ निर्माण कार्य का शुभारंभ
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के हतनातोड़ांग पंचायत अंतर्गत रोलाडीह हाई स्कूल में गुरुवार को छह कमरों वाले नए भवन के निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया गया। यह भवन डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) फंड से 55 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत गांव के देहुरी बैगो सामड द्वारा पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि पीरू हेंब्रम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा और मुखिया बेलमती बांकिरा ने नारियल फोड़कर भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।
स्कूल के विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सन्नी उरांव ने कहा कि रोलाडीह हाई स्कूल चक्रधरपुर विधानसभा की एक शैक्षणिक ऐतिहासिक धरोहर है, जहां से कई लोग शिक्षा प्राप्त कर देशभर में विभिन्न पदों पर सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्र का एक प्रमुख विद्यालय है, जिसमें लगभग 1200 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इसलिए इस स्कूल का विकास अत्यंत आवश्यक है।
श्री उरांव ने कहा कि डीएमएफटी फंड से बनने वाला यह छह कमरों का भवन स्कूल की अधोसंरचना को मजबूत करेगा। बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत से पढ़ाई कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की।
इस कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक जोसेफ टोपनो, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोतीलाल मुखी, झामुमो नेता टिंकू प्रधान, ठेका कंपनी के मुकेश साव, संजीव विश्वकर्मा, राजेश गुप्ता, लोचन मोहाली, मुंडा पोंडे सामड, शिक्षक संजय प्रधान, दीनानाथ प्रधान, दीप्ती बरजो, रामलाल महतो, मुखिया हांसदा सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK