
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की लोहरदगा इकाई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा और नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस आयोजन का उद्देश्य रक्त की आवश्यकता के समय ज़रूरतमंदों की मदद करना और समाज में रक्तदान को लेकर जागरुकता बढ़ाना था।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. गणेश प्रसाद ने कहा कि रेड क्रॉस का उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा है। रक्तदान एक ऐसा कार्य है, जिससे हम बिना किसी नुकसान के किसी की जान बचा सकते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सेवा भाव बढ़ता है।
सचिव अरुण राम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर जरूरतमंद को समय पर रक्त मिले। इस दिशा में रेड क्रॉस समाज में एक पुल की भूमिका निभा रहा है।
कोषाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि आज के दिन हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हर तीन महीने में नियमित रूप से रक्तदान करें। यह एक छोटी सी कोशिश कई जिंदगियों के लिए बड़ी राहत बन सकती है।
रक्तदान शिविर प्रभारी देशराज गोयल ने कहा कि मानवता अभी भी जीवित है। इस शिविर में युवाओं का जोश और जनभागीदारी अनुकरणीय रही। कार्यक्रम के दौरान रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी। शिविर के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और उपहार स्वरूप स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से यह भी बताया गया कि आगे चलकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर में इंद्रजीत भगत, युवराज खत्री, शुभम गुप्ता, देशराज गोयल, दीपक कुमार, रोहित कुमार, दीपक कुमार महतो, मनीष कुमार, आलोक कुमार प्रजापति, इरफान रजा, शाहिद अफरीदी, खालिद खान इत्यादि ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ गणेश प्रसाद, कैंप प्रभारी देशराज गोयल, सचिव अरुण राम, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर विनीता हीरो, टेक्नीशियन उमेश प्रसाद, सजल कुमार, विकास कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK