- कोयला एवं खान राज्यमंत्री ने सीएमपीडीआई की समीक्षा की
रांची। कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने रांची में सेन्ट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इन्स्टीच्यूट (सीएमपीडीआई) के प्रदर्शन की समीक्षा 4 मई को की। इसमें सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (तकनीक/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार, महाप्रबंधक और विभागाध्यक्ष एवं संस्थान के वरीय अधिकारी शामिल हुए।
समीक्षा के दौरान वर्ष 2024-25 के दौरान गवेषण, रिपोर्ट की तैयारी, पूंजीगत व्यय, अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं, सौर परियोजनाएं, सीएसआर पहल जैसे संचालित विभिन्न क्षेत्रों में सीएमपीडीआई के प्रदर्शन (परफॉर्मेंस) के साथ-साथ वर्ष 2025-26 के लक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर मंत्री श्री दुबे ने सीएमपीडीआई के प्रदर्शन (परफॉर्मेंस) की सराहना की। कोयला धुलाई में नई प्रौद्योगिकियों की शुरुआत करने, महत्वपूर्ण खनिजों की खोज व कोल इंडिया में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के महत्व पर बल दिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK