सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर योजनाओं की हुई समीक्षा

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। जिले के सभी प्रखंडों की पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी ने अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर मासिक समीक्षा बैठक की।

बैठक में मनरेगा, आवास, जन वितरण प्रणाली, पेंशन योजना, 15वें वित्त से संचालित योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन, कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस इत्यादि अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा, इसकी प्रगति एवं समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना की स्वीकृति एवं ऑनगोइंग लंबित योजनाओं की पूर्णता, बिरसा सिंचाई कूप की पूर्णता आदि की समीक्षा की गई। योजनाओं के संचालन में प्रगति और आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करने का कार्य किया गया।

आवास योजना के तहत अबुवा आवास योजना 2023-24 एवं 2024-25 में दी गई राशि के विरुद्ध अब तक लाभुकों द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किए जाने की समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 की आवास इकाई की पूर्णता, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति एवं एफटीओ पेंडिंग की स्थिति, पीएम जनमन की पूर्णता आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक कदम उठाए गए।

इसी प्रकार जन वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड का ई-केवाईसी, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार का वितरण आदि तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत चापानलों की मरम्मत एवं कचरा प्रबंधन जैसे मुद्दों पर समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई।

उक्त मौके पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने जिले के बिशनपुरा प्रखंड की दो पंचायत क्रमशः पतिहारी एवं पिपरीकला में योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक का औचक निरीक्षण करते हुए बैठक में उपस्थित ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित होने संबंधित जानकारी ली।

उपायुक्‍त ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य सभी योग्य लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं से आच्छादित करना है। उन्होंने आमजनों से अपील किया कि इस प्रकार के मासिक समीक्षात्मक बैठक में आप सभी अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए अवश्य आए एवं योजनाओं का लाभ उठाएं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK