Kolkata: आधी रात मौत का तांडव, 14 लोगों की मौत

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। दिल दहला देने वाली खबर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से आई है। शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक बड़ा बाजार स्थित मछुआ फल पट्टी में रात एक होटल में लगी भीषण आग में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसा ऋतुराज होटल में हुआ, जो इलाके का एक व्यस्त रेस्टोरेंट और लॉजिंग सेंटर था। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगते ही रेस्टोरेंट के अंदर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने खुद को बचाने के लिए ऊपर की मंजिलों की ओर भागना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक कर्मचारी जान बचाने के लिए ऊपर से कूद पड़ा, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दमकल की टीम ने राहत कार्य के दौरान करीब 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन बिल्डिंग से कुल 14 शव बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में फायर ब्रिगेड ने बताया कि आग की शुरुआत होटल के किचन से हुई थी, जो धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई।

गंभीर लापरवाही सामने आई है, क्योंकि होटल में आग से निपटने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। आग बुझाने के कोई प्रभावी उपकरण मौके पर मौजूद नहीं थे।

पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “यह हादसा रात करीब 8:15 बजे हुआ। अब तक 14 शव बरामद किए गए हैं और दर्जनों लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है, जो आग लगने के कारणों और जिम्मेदारों की तहकीकात करेगी।”

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *