रचनात्मक प्रतिभा का सकारात्मक प्रयोग करें : डॉ आलोक कुमार

झारखंड
Spread the love

  • गोस्सनर महाविद्यालय में बौद्धिक संपदा का अधिकारपर सेमिनार आयोजित

रांची। गोस्सनर महाविद्यालय के आईक्यूएससी के तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन 29 अप्रैल को किया गया। इसका विषय ‘आईपीआर यानी बौद्धिक संपदा का अधिकार’ था। मुख्य अतिथि सरला बिरला विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आलोक कुमार थे।

डॉ आलोक ने कहा कि आईपीआर वे कानूनी अधिकार हैं, जो किसी व्यक्ति या संगठन को उनके दिमाग की उपज, जैसे कि आविष्कार, साहित्यिक और कलात्मक कृतियां, डिज़ाइन, प्रतीक, नाम एवं छवियों, पर दिए जाते हैं। इसका उद्देश्य रचनाकारों को उनकी रचनाओं के प्रयोग और लाभ पर विशेष अधिकार देना होता है, ताकि नवाचार एवं रचनात्मकता को बढ़ावा मिल सके। रचनाकार को चाहिए कि‍ अपनी प्रतिभा का सकारात्मक प्रयोग करें। इससे समाज और राष्ट्र को एक दिशा मिलता है।

डॉ आलोक ने आईपीआर के मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि इसमें पेटेंट यानी किसी नए आविष्कार पर विशिष्ट अधिकार। कॉपीराइट यानी साहित्य, संगीत, कला आदि जैसे रचनात्मक कार्यों की सुरक्षा। ट्रेडमार्क यानी किसी ब्रांड का नाम, लोगो या प्रतीक चिह्न की पहचान और सुरक्षा। डिज़ाइन अधिकार यानी किसी उत्पाद के स्वरूप और डिज़ाइन की रक्षा। भौगोलिक संकेतक यानी किसी क्षेत्र विशेष के प्रसिद्ध उत्पादों की पहचान (जैसे– दार्जिलिंग चाय, बनारसी साड़ी) है।

फिर उन्होंने बौद्धिक संपदा के अधिकार की महता बतलाते हुए  रचनात्मकता और नवाचार को प्रोत्साहित करने की सलाह दी। आर्थिक विकास और व्यापारिक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि रचनाकारों को उनके कार्यों से उचित लाभ प्राप्त मिल सकता है।

आतिथि का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. ईलानी पूर्ति और धन्यवाद आईक्यूएससी के को-ऑडिनेडर डॉ अजय कुमार ने किया। मौके पर महाविद्यालय के बर्सर प्रो. प्रवीण सुरीन, प्रो. एके लाल, डॉ अनीता रंजन, प्रो. प्रियंका सोरेन, प्रो. नीलम तिरू, डॉ विनोद राम, प्रो. आमोस तोपनो, डॉ आरती शर्मा, डॉ सुमंत, डॉ दिनेश प्रसाद, प्रो आदित्य, प्रो. अजय प्रामाणिक, प्रो. आकांक्षा तिग्गा, प्रो. अलिसा समद, प्रो. फ्रांसिस मुर्मू, डॉ ध्रुपद चौधरी सहित काफी संख्या में प्राध्यापक और विद्यार्थी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK