
- गुरु नानक सत्संग सभा की बैठक में कई मामलों पर हुई चर्चा
रांची। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल की अध्यक्षता में 9 अप्रैल को एक विशेष बैठक बुलाई गई। गुरुद्वारा के कार्यालय में हुई बैठक का संचालन करते हुए सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने उपस्थित सभी सदस्यों को भावी सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी। सभी कार्यक्रमों की रूप रेखा सर्वसम्मति से तय की गई।
श्री मिढ़ा ने बताया कि दो वर्ष के कार्यकाल (2025-27) के लिए गुरुनानक सत्संग सभा, गुरुनानक भवन कमेटी और गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के चुनाव को लेकर 8 जून को सुबह 10.30 बजे आम सभा बुलाई गई है। इसमें आगामी चुनाव की तिथि तय की जाएगी। चुनाव और संस्था से संबंधित सुझाव लिए जाएंगे।
तय हुए कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गुरुनानक सेवक जत्था का नौवां कीर्तन दरबार 26 एवं 27 अप्रैल को मनाया जाएगा, जिसमें सिख पंथ के विख्यात कीर्तनी जत्था भाई जसपाल सिंह दिल्ली वाले विशेष रूप से रांची आ रहे हैं। इस उपलक्ष्य में कृष्णा नगर कॉलोनी में 25 अप्रैल को सुबह 4.45 बजे से 7.30 बजे तक भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा।
जानकारी दी कि 1 जून को स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी गुरुपर्व मनाया जाएगा। शहीदी गुरुपर्व को मुख रखते हुए चालीस दिनों की श्री सुखमनी साहिब जी के पाठों की लड़ी शुरू होगी, जिसमें स्त्री सत्संग सभा की महिला श्रद्धालुओं द्वारा रोज दोपहर 3.30 बजे से शाम 6 बजे तक श्री सुखमनी साहिब जी का सामूहिक पाठ पढ़ा जाएगा। इसका समापन 1 जून को शहीदी गुरुपर्व के दिन होगा।
बैठक में सुरेश मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, हरगोविंद सिंह, नरेश पपनेजा, मोहनलाल अरोड़ा, मोहन काठपाल, नीरज गखड़, लक्ष्मण दास मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, बिनोद सुखीजा, बसंत काठपाल, कंवलजीत मिढ़ा, अनूप गिरधर, नवीन मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा, महेंद्र अरोड़ा, रमेश गिरधर, राकेश गिरधर, कमल मुंजाल उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK