दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी अंतर्गत रातू स्थित शक्ति इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 8 अप्रैल को किया गया I झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की प्रमुख योजना ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के अंतर्गत रोजगार मेला (विशेष प्लेसमेंट ड्राइव) का आयोजन किया जा रहा है।

इस योजना के अंतर्गत राज्य के 18-35 वर्ष के युवाओं के लिए नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार से जोड़े जाने का अभियान चलाया जा रहा है। झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी मिशन निदेशक शैलेन्द्र कुमार लाल के निर्देश के अनुसार दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र सेंटर में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाना अनिवार्य है।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, एमआरएफ, 2050 हेल्थ केयर द्वारा प्लेसमेंट में 107 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इसमें 72 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया और 60 प्रशिक्षुओं को कौशल पाठ्यक्रम पूरा करने का प्रमाण पत्र दिया गया I

झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी से अमित कुमार विजय द्वारा प्रवासन सहायता केंद्र एवं हेल्प कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 1800 123 3444 की जानकारी देते हुए झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नियोजक द्वारा रिक्तियों का विस्तृत जानकारी साझा किया गया।

उक्त मेले में चंद्रशेखर सिंह (प्लेसमेंट इंचार्ज, जेएसडीएमएस), अमित कुमार विजय (परियोजना सहायक, रांची जिला, यूएनडीपी), शक्ति इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड से केंद्र परियोजना प्रमुख किशोर कुमार सिंह, निधि, सेंटर मैनेजर चित्रकांत, प्लेसमेंट मैनेजर उमेश कुमार यादव, प्रशिक्षण प्रबंधक शक्ति प्रसाद, सेंटर इंचार्ज रुपेश कुमार के साथ-साथ कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK