
रांची। राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान, नई दिल्ली एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के साथ मिलकर सीआईपी ने कम्युनिटी हेल्थ सेंटर अनगड़ा व ओरमांझी ब्लॉक ऑफिस में एकदिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यकम का उद्देश्य बुजुर्गों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित चुनौतियां और उनका समाधान करना था।
कार्यक्रम में विभिन्न बुजुर्गो की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें बुजुर्गो ने अपनी सहभागिता दिखाई। अपने स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न और समस्याओं को एक्सपर्ट के साथ साझा किया।
ज्यादा लोगों ने सामाजिक समस्या, भावनात्मक समस्या, अकेलेपन, नींद की समस्या को लेकर चर्चा की। सीआईपी के मनोचिकित्सक द्वारा ने सभी प्रश्नोंके जवाब दिये गये। कुछ टिप्स बताये गए, जिससे वे स्वस्थ्य होकर परिवार में अपना योगदान दे सके।
अनगड़ा स्थित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर और ओरमांझी स्थित ब्लॉक ऑफिस में करीबन 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी बुजुर्गों को खाने की सामग्री वितरण कर उनकी समस्याओं का अवलोकन किया गया। उन्हें संभव सुझाव दिए गए।