ये कमेटी 15 दिनों में तय करेगी कोयला कर्मचारि‍यों के लिए ऑफिस ड्रेस

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों के कर्मचारियों का ऑफिस ड्रेस तय करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसमें प्रबंधन और केंद्रीय ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों को रखा गया है। कमेटी को 15 दिनों में अपनी सिफारिशें देनी है।

इस संबंध में जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि प्रबंधन और सहभागी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों वाली एक समिति का गठन किया जाता है, जो कोल इंडिया और सहायक कंपनियों के सभी कार्यरत कर्मचारियों को ऑफिस यूनिफार्म प्रदान करने के लिए विस्तृत तौर-तरीकों के साथ-साथ विशिष्टताओं की सिफारिश करेगी।

कमेटी में प्रबंधन की ओर से एमसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) केशव राव, डब्ल्यूसीएल के निदेशक (एचआर) डॉ. हेमन्त शरद पांडे, कोल इंडिया के जीएम (एसएंडआर) ए. कार्तिकेयन, कोल इंडिया के जीएम (एमएम) एस.के. मैमुद अली, एसईसीएल की जीएम (वित्‍त) सुश्री रोंटी बसु, जीएम (एचआर)-आईआर व कोल इंडिया –को-ऑर्डिनेटर गौतम बनर्जी हैं।

केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से बीएमएस के सुजीत सिंह और रंजन बेहरा, एचएमएस के विनय सिंह, एटक के अजय कुमार और सीटू के मंतोष ताए हैं।

आदेश के मुताबिक कमेटी अपने गठन के 15 दिनों के भीतर कोल इंडिया के निदेशक (मानव संसाधन) को अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK