सीसीएल : राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य के लिए रामगढ़ केंद्रीय अस्‍पताल सम्‍मानित

झारखंड
Spread the love

  • राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही समीक्षा बैठक सीसीएल मुख्यालय में संपन्न

रांची। सीसीएल मुख्यालय में निदेशक (एचआर) हर्ष नाथ मिश्र की वर्चुअल अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही समीक्षा बैठक 25 मार्च को हुई। इसमें महाप्रबंधक (ईई/राजभाषा) संजय कुमार ठाकुर, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, महाप्रबंधक, राजभाषा नोडल अधिकारी एवं सीसीएल के क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। निदेशक ने सीसीएल में राजभाषा के प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इसके और अधिक सशक्तिकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों एवं अधिकारियों को सम्मानित किया गया। केंद्रीय अस्पताल (रामगढ़) को क्षेत्र स्तर पर, जबकि मुख्यालय से प्रशासन विभाग एवं नगर प्रशासन विभाग को राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य के लिए शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा, नराकास (उपक्रम), रांची के तत्वावधान में आयोजित अंतर-उपक्रमीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बोकारो एवं करगली क्षेत्र के क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक ज्ञानेन्दु चौबे और सीसी एंड पीआर विभाग, मुख्यालय के प्रबंधक (सा.वि.) मयंक कश्यप को भी सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK