
रांची। कांके स्थित केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (CIP) ने ओरमांझी के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन 25 मार्च को किया। राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान (नई दिल्ली) और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (भारत सरकार) के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीआईपी के निदेशक डॉ वीके चौधरी एवं मेडिकल ऑफिसर मौजूद थे। कार्यक्रम में बुजुर्ग के मानसिक स्वास्थ्य, सामान्य शारीरिक स्वास्थ्य परेशानी और उनका उपचार, बुजुर्गों द्वारा सामना करने वाली सामाजिक परेशानियां, बुजुर्गों के साथ साइकोलॉजिकल मुश्किलें और उनका निदान आदि विषयों पर चर्चा की गई।
सीआईपी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सेंथिल एम, सीनियर साइकाइट्रिक सोशल वेलफेयर ऑफिसर डॉ नरेंद्र के सिंह, साइकाइट्रिक सोशल वर्क ट्यूटर विधि मंडलोई, साइकाइट्रिक सोशल वर्क ट्यूटर अत्ताउल्लाह ने भी विषयों पर चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में सभी बुजुर्गों को खाने की सामग्री वितरण कर उनकी समस्याओं का अवलोकन किया गया। उन्हें सुझाव दिए गए। कार्यक्रम का समापन डॉ सेंथिल के धन्यवाद भाषण से हुआ।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK