
- आईआईएमआर में प्रशासनिक संरचना, वित्तीय प्रबंधन, राजस्व सृजन और डिजिटल गवर्नेंस की मिली जानकारी
रांची। आईआईएम, रांची में प्रदेश के मुखियाओं के लिए आयोजित पांच दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी) का समापन हुआ। पंचायती राज की पहल से रांची समेत आसपास के इलाके के 40 मुखिया प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए। पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान आईआईएमआर के विषय विशेषज्ञों ने मुखियाओं को प्रशासनिक कार्य योजना की संरचना, वित्तीय प्रबंधन, राजस्व सृजन, डिजिटल गवर्नेंस, विपणन (मार्केटिंग) समेत अन्य विषयों की जानकारी दी। मुखियाओं ने संस्थान में इसके लिए 20 कक्षाएं पूरी की। कक्षा से मिली जानकारी के अनुरूप मुखियाओं ने अपने-अपने पंचायत और ग्राम के विकास को लेकर योजनाएं तैयार की।
समापन सत्र में आईआईएमआर के निदेशक प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव उपस्थित हुए। उन्होंने मुखियाओं को प्रशिक्षण सत्र के दौरान मिली जानकारियों को अपने पंचायत के सतत विकास के लिए इस्तेमाल करने की प्रेरणा दी। कहा कि विकास की रणनीति नियमित रूप से तय होनी चाहिये। मुखिया का दायित्व है कि वह गांव और ग्रामीणों के संपूर्ण विकास की पहल करें। इसके लिए ग्राम सभा के साथ समन्वय स्थापित करने की जरूरत होगी। प्रो. दीपक ने मुखियाओं को ग्रामीण विकास के लिए अलग-अलग बिंदुओं पर डेवलपमेंट मॉडल तैयार करने की बात कही। ताकि, सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए गांव का विकास कर सकें।
कार्यक्रम निदेशक प्रो. राजीव वर्मा ने मुखियाओं को प्रशिक्षण सत्र की जानकारियों को पंचायत सदस्यों और जिम्मेवार ग्रामीणों के बीच साझा करने की बात कही। इससे सतत ग्रामीण विकास की योजना को सार्थक करने में मदद मिलेगी। साथ ही, गांव का बहुमुखी विकास हो सकेगा।
प्रो. अमित सचान ने ग्रामीण विकास के लिए मुखियाओं को अपने-अपने गांव से आजीविका के संसाधनों को चिह्नित करने की प्रेरणा। साथ ही ग्रामीण प्रबंधन के लिए नेतृत्वकर्ता के गुण, उचित निर्णय लेने की प्रद्धति और प्रबंधन के मूल सिद्धांतों की जानकारी दी। समापन सत्र के मौके पर मुखियाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही मुखियाओं को पंचायती राज के उद्देश्य, कार्यप्रणाली और भविष्य अवसर, ग्रामीण और समाज के विकास में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाने की जिम्मेवारियों और अवसरों से प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रो. गौरव मनोहर मराठे समेत अन्य मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK