क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र

झारखंड
Spread the love

पलामू। मतदाता जागरुकता दिवस के अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र वितरण बुधवार को सादे समारोह में प्रतिभागियों के बीच किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरपी विनय कुमार सिंह थे।

भारत निर्वाचन आयोग एवं अनुमंडल पदाधिकारी, हुसैनाबाद के निर्देश पर मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को राजकीयकृत मध्य विद्यालय, हुसैनाबाद के प्रशाल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके बाद विधानसभा चुनाव की घोषण हो गई। चुनाव से संबंधित पदाधिकारियों की अति व्यस्तता और लगातार आठवीं, नौंवी व दसवीं परीक्षा के कारण प्रमाण पत्र वितरित नहीं किया गया था।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे भविष्य के निर्माता हैं। इन्हें जिस रूप में ढ़ाला जायेगा, उस रूप में ढलेंगें। बच्चों की तैयारी काफी उत्कृष्ट कोटि की थी। ऐसी ही तैयारियों से प्रतियोगिता का मार्ग सरल व सुगम होगा। प्रति‍योगिता में अर्जित ज्ञान मील का पत्थर साबित होगा। उद्बोधन में तैयारी करानेवाले शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता की प्रशंसा की।

शिक्षक जुबैर अंसारी ने कहा कि सभी इसी तरह लगे रहें। सफलता कदमों की चूमेंगी। शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आज का दौर प्रतियोगिता की है। इसके लिये शुरू से ही पूरी तन्मयता के साथ लगे रहना होगा। तभी मनोवांछित कामयाबी मिलेगी।

धन्यवाद प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद ने किया। कहा कि ‘शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीयेगा वह दहाड़ेगा’। बच्चों को पढ़ने के लिये प्रेरित किया।

बेहतर प्रर्दशन करनेवाले 18 प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित  किया गया। इनमें अक्षय कुमार, शिवांश कुमार कश्यप, अभिमन्यु कुमार गुप्ता, दीपक सोनी, सत्यम कुमार, आयुष कुमार, सक्षम विश्वकर्मा, धनराज, जूली कुमारी, एकता कुमारी, पलख कुमारी, आयशा खातून, अलीशा खातून, रानी कुमारी, स्वीटी कुमारी, खुशी कुमारी, प्रीति कुमारी सहित अन्य शामिल थे।

कार्यक्रम में राजेश कुमार सिन्हा, आशा कुमारी, पूनम कुमारी, रश्मि प्रकाश सहित अन्‍य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK