एनपीए वसूली में तेजी लाएगा राज्‍य सहकारी बैंक

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड राज्य सहकारी बैंक एनपीए वसूली में तेजी लाएगा। बैंक के रांची शहीद चौक स्थित प्रधान कार्यालय में एनपीए वसूली के संबंध में शुक्रवार को समीक्षा की गयी। मुख्यालय से मार्केटिंग और रिकवरी मैनेजर रोहित रंजन ने मुख्यालय अंतर्गत रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा जिलांतर्गत सभी शाखा प्रबंधक/प्रभारी को एनपीए वसूली से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए।

उक्त समीक्षात्मक बैठक में बैंक के अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, बैंक के निदेशक शंभु चरण कर्मकार एवं श्री सुरेन्द्र यादव के साथ मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, सहायक महाप्रबंधक, हेमंत कुमार पाण्डेय और विपणन विभाग से अनुराग सोनम भी उपस्थित थे। इस समीक्षात्मक बैठक में अध्यक्ष एवं निदेशक द्वारा मार्च, 2021 तक अधिक से अधिक एनपीए वसूली करने के निर्देश दिये गये, ताकि वित्तीय वर्ष के अंत एनपीए राशि को कम की जा सके।