
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने श्री बंशीधर नगर का दौरा मंगलवार को किया। बताते चलें कि श्री बंशीधर महोत्सव का आयोजन श्री बंशीधर नगर स्थित गोसाई बाग मैदान में 19 एवं 20 मार्च को किया जाएगा। महोत्सव के आयोजन के लिए कार्यक्रम के मुख्य स्थल गोसाई बाग मैदान एवं राधा कृष्ण (बाबा बंशीधर) मंदिर परिसर समेत अन्य संबंधित स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।
अधिकारियों ने श्री बंशीधर महोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर श्री बंशीधर नगर समेत गढ़वा शहर एवं जिले के अन्य जगह पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने, साज-सज्जा कराने, लाइटिंग, डेकोरेशन, महोत्सव के वृहद प्रचार-प्रसार करने, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने, हेलीपैड निर्माण, अथितियों के लिए रहने की व्यवस्था समेत गोसाईं बाग मैदान में महोत्सव की तैयारी करने आदि के लिए जरूरी निर्देश दिए।
महोत्सव के सफल संचालन के लिए अनुमंडल कार्यालय श्री बंशीधर नगर एवं समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं चयनित कार्यकारी एजेंसी के इवेंट मैनेजर आदि के साथ बैठक की। उक्त बैठक में महोत्सव को लेकर आवश्यक तैयारी पर विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम के संचालन, स्टेज निर्माण, साज-सज्जा, अतिथि सत्कार, कलाकारों के चयन, सीटिंग अरेंजमेंट, अल्पाहार, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग, डेकोरेशन, हेलीपैड निर्माण, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल निर्माण, यातायात रूट निर्धारण, पार्किंग आदि से संबंधित विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उक्त स्थल निरीक्षण एवं बैठक के दौरान उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, जिला नज़ारत उप समाहर्ता धीरज प्रकाश, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा संजय प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार,सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK