- पहले ज्योत लेने दरबार में कतार लगाकर रहे सैकड़ों भक्त
- महाभंडारे में 15 हजार से ज्यादा लोगों ने प्रसाद किया ग्रहण
रांची। हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में सुबह पट खुलते ही एकादशी संकीर्तन में शामिल सैकड़ों भक्तों और नियमित श्याम प्रेमियों ने बाबा के दर्शन कर मंगला आरती की। मंगला आरती के बाद बाबा के पट श्रृंगार के लिए कुछ देर के लिए लगाए गए। पुनः श्रृंगार करके पट को श्रृंगार आरती के समय खोलकर आरती की गई।
बाबा की बड़ी द्वादशी के शुभ अवसर पर जेपी सिंघानिया ने अपने परिवार के साथ अखंड ज्योति प्रज्वलित की। पहले ज्योत लेने के लिए दरबार में सैकड़ों की संख्या में भक्त कतार में लगे थे। निरंतर अखंड ज्योति का कार्यक्रम रात तक चलता रहा। हजारों भक्तों ने अखंड ज्योति में आहुति देकर अपनी मनोकामना की अर्जी लगाई।
अखंड ज्योति के साथ ही सैकड़ों भक्तों ने महाभोग पूर्ण सवामणि भोग फल सवामणि भोग मेवा सवामणि भोग बाबा श्याम को भोग अर्पित किया। मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने 12.30 बजे श्याम बाबा को रसोई का भोग लगाया। शाम 4:30 बजे से आमजनों के लिए महाभंडारे का आयोजन किया गया, जो देर रात्रि तक निरंतर चलता रहा। लगभग 15,000 से ज्यादा लोगों ने इस भंडारे में प्रसाद प्राप्त किया।
संध्या 6:15 बजे बाबा की द्वादशी संकीर्तन प्रारंभ हुआ। संकीर्तन में मंडल के सदस्य एवं स्थानीय कलाकारों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। श्याम मित्र मंडल के श्रवण ढानढनिया, श्यामसुंदर शर्मा, सलज अग्रवाल, गौरव अग्रवाल मोनू, पवन शर्मा, मदन सोनी, राजन जोशी, रवि जोशी, विभोर डागा, तनय काठपाल एवं अन्य ने बाबा के दरबार में भजनों की हाजिरी लगाकर भक्तों को भावविभोर किया। महाभंडारे के प्रसाद में छप्पन भोग चूरमा, खीर, प्रसाद पूड़ी, चना की सब्जी का वितरण किया गया।
रात 9:30 बजे के आसपास महाआरती के साथ श्री श्याम मित्र मंडल का 53वां स्थापना दिवस सह रंग रंगीला फागुन महोत्सव का समापन हुआ। महोत्सव के आयोजन में अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, संयोजक श्रवण ढानढनिया, मंत्री श्यामसुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, उपमंत्री अनिल नारनौली, आदित्य लोहिया, स्नेह पोद्दार, रतन शर्मा, राजेश कटारुका, रोशन खेमका, दिनेश अग्रवाल, लोकेश जालान, आशुतोष खेतान, सर्वेश अग्रवाल, प्रकाश सरावगी, किशन शर्मा, विशाल पोद्दार में अहम भूमिका निभाई।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK