आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। साहू परिवार और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त बैनर तले शुरू हुए चार दिवसीय टी20 क्रिकेट एलपीएल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में देर रात भव्य रंगारंग समारोह का बीएस कॉलेज स्टेडियम निकट मैदान में आयोजन हुआ। समारोह का शुभारंभ एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हरिश बिन जमां, डीडीसी दिलीप सिंह शेखावत, एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, निशिथ जायसवाल, एफडी इंटरप्राइजेज के प्रोपराईटर हाजी हब्दुल जब्बार, विशाल डुंगडुंग, रोहित ओझा सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा जिला छोटा है, परंतु खेल के क्षेत्र में आगे है। इसमें हमारे बड़े भाई स्व शिव प्रसाद, नंदलाल साहू और परिवार का अहम योगदान है। यह स्टेडियम राज्य स्तर का है। खिलाड़ियों के लिए यहां तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। जिले के खिलाडी भी यहां प्रेक्टिस कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोहरदगा का नाम रौशन कर सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में बेहतर भविष्य है। खिलाड़ी अनुशासन में रहकर पढ़ाई करते हुए भी इसमें करियर बना सकते है। अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे।
मौके पर पहुंचे प्लेबैक सिंगर अमित गुप्ता ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ टीम की कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। इसके बाद तेरे नाम से जी लू, तेरे नाम पे मर जाऊं.. गीत के साथ सिंगर अमित गुप्ता ने स्टेज पर शानदार इंट्री ली।
अमित ने अपनी फेमस गीत राधे राधे राधे वो राधे राधे… गीत की लाइव प्रस्तुति रखी। 80, 90 के दशक में फेमस हुए गीतों को भी नए अंदाज में उन्होंने लोहरवासियों के समक्ष रखा। उनकी रिलीज नई एलबम का उन्होंने प्रमोशन भी किया। इसके बाद भोजपुरी गीतों पर भी लोहरदवासियों ने खूब ठुमके लगाए।
मौके पर मुख्य रूप से हर्षित साहू, रूची साहू सहित एसोसिएशन सचिव आलोक राय, भास्कर दास गुप्ता, नेयाज मल्लिक, आशीष कुमार, उदय गुप्ता, संजय बर्मन, संदीप गुप्ता, चन्द्रकिशोर प्रसाद, अमित कुमार, जयजीत चौबे, विशाल डुंगडुंग, आकाश कुमार, रोहित ओझा, नितिन सिंह, कविश जायसवाल, हिमांशु केशरी, दुर्गा प्रजापति, अभय वर्मा, सतीश वर्मा, मृत्युंजय चौबे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK