- सिने स्टार सह एमपी शत्रुघ्न सिन्हा होंगे शुभारंभ मैच का प्रमुख चेहरा
- 8 मार्च को धुरंधर क्रिकेटर हरभजन सिंह और सुरेश रैना होंगे शामिल
- आईपीएल की तर्ज पर हो रहा शिव प्रसाद साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। साहू परिवार और लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आईपीएल की तर्ज पर 5 मार्च से चार दिवसीय स्व. शिव प्रसाद साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। संगठन के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने मीडिया को बताया कि लोहरदगा के लिए यह टूर्नामेंट ऐतिहासिक होगा। आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। टूर्नामेंट का शुभारंभ 5 मार्च को सुबह 9 बजे से होगा। उद्घाटन सिने स्टार सह सांसद शत्रुघ्न सिन्हा करेंगे।
नि:शुल्क ले सकेंगे मैच का मजा
श्री साहू ने बताया कि मुंबई, कलकत्ता, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, झारखंड और लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन की टीम बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम में आईपील की तर्ज पर क्रिकेट मैच खेलेगी। जिला के लोग निःशुल्क स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मैच के दौरान झारखंड सरकार के चेहरे भी शामिल होंगे। इसे लेकर वार्ता चल रही है। अंतिम दिन 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी हरभजन सिंह और सुरेश रैना भी शामिल होंगे।
महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित
श्री साहू ने बताया कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई महिलाओं को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर एसोसिएशन के सचिव आलोक राय, भास्कर दास गुप्ता, नेयाज मल्लिक, आशीष कुमार, सतीश वर्मा, जयजीत चौबे, अमित कुमार सहित आयोजन समिति के पदधारियों में बीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशि गुप्ता, उदय गुप्ता, संदीप गुप्ता उपस्थित थे।
टीमों के रहने की कर ली गई है व्यवस्था
एसोसिएशन के जिला सचिव अलोक रॉय ने बताया की लोहरदगा में आठ टीमों की रहने भोजन की व्यवस्था कर ली गई है। इसके लिए लोकल टीम मैनेजर भी गठित किए गए हैं। उनकी देखरेख में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जाएगी। उनके आगमन, प्रस्थान लोकल टीम मैनेजर के द्वारा की जाएगी। क्रिकेट का टर्फ विकेट भी बनाया जा चुका है। सभी गैलरी और गेट इत्यादि की साफ सफाई रंग रोगन कर ली गई है। लोहरदगा के ऐसे क्रिकेटर जो अब हमारे बीच नहीं रहे उनके सम्मान में पवेलियन का नामकरण भी किया गया है।
चीयर्स गर्ल्स होंगी आकर्षण का केंद्र
मैच के दौरान चौके, छक्के पर दर्शकों को झूमाने के लिए चीयर गर्ल्स भी पूरे आयोजन में आकर्षण का केंद्र होंगी। अलग-अलग जगह से मैच में शामिल होने के लिए चीयर्स गर्ल्स भी पहुंचेंगी।
बॉलीवुड सिंगर अमित गुप्ता की प्रस्तुति
शुभारंभ कार्यक्रम के दिन ही 5 मार्च को संध्या 6 से स्टेडियम के निकट मैदान में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें बॉलीवुड सिंगर अमित गुप्ता अपने सुरों का जलवा बिखेरेंगे। उनके टीम के द्वारा देर रात तक एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जाएगी।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK