नई दिल्ली (बूम)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बाइक सवार व्यक्ति एक दिव्यांग बुजुर्ग को परेशान करता हुआ दिख रहा है। यूजर्स वीडियो को इस सांप्रदायिक दावे से शेयर कर रहे हैं कि बुजुर्ग शख्स के मुस्लिम होने की वजह से उसके साथ अत्याचार किया जा रहा है।
जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसे मुक्लेसुर अली नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने अपनी टीम के साथ बनाया है। वीडियो में दिख रहे सभी लोग मुस्लिम हैं।
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या मुसलमान होना गुनाह है? क्या बिगाड़ा होगा इस हैंडीकैप बुजुर्ग ने इस बाइक वाले का जो इसने इतना बुरा सुलूक किया बुजुर्ग के रिक्शे में लात मारी और टोपी उतार कर चलता बना, पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ संज्ञान लेना चाहिए।’

एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है।
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो क्लिप गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया गया। हमें मुक्लेसुर भाईजान नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इसकी एक छोटी वीडियो क्लिप मिली। हमें चैनल पर फुल वर्जन वाला इसका मूल वीडियो भी मिला। चैनल पर यह वीडियो 24 जनवरी 2025 को शेयर किया गया था। वायरल वीडियो क्लिप इसी से क्रॉप किया गया है।
यह चैनल मोटरसाइकिल राइडिंग, रेसिंग, व्लॉगिंग और दैनिक जीवन से जुड़े कंटेंट बनाता है। इस चैनल पर विभिन्न मोटरसाइकिल मॉडलों की सवारी, रेसिंग और उनके प्रदर्शन से जुड़े वीडियो भी शेयर किए गए हैं। इसके अलावा चैनल पर कुछ ऐसे भी वीडियो हैं, जिनमें लड़ाई-झगड़ा और किसी को परेशान करते हुए दिखाया गया है।
इस चैनल के अबाउट में बताया गया कि यहां दो तरह की वीडियो बनाई जाती हैं। पहला – ब्लॉगिंग और राइडिंग वीडियो और दूसरा- स्क्रिप्टेड वीडियो, जिनमें टैलेंट और क्रिएटिविटी को दिखाया जाता है।

वायरल वीडियो में दिखने वाले बुजुर्ग शख्स चैनल के दूसरे वीडियो (यहां और यहां) में भी दिखाई दे रहे हैं।

हमने इस चैनल को चलाने वाले मुक्लेसुर अली से संपर्क किया। उन्होंने बूम को बताया कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है।
मुक्लेसुर ने बूम से कहा, “वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है, यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है। हमारी टीम ने इसे बनाया है और वीडियो में दिख रहे सभी लोग मुस्लिम हैं।”
यह कहानी मूल रूप से [बूम] द्वारा प्रकाशित की गई थी (https://hindi.boomlive.in/fact-check/biker-harassed-elderly-muslim-man-scripted-vido-27926) और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK