नई दिल्ली (बूम)। सोशल मीडिया पर दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नाम पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से जोड़कर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा गया है।
पड़ताल में पाया गया कि वायरल ट्वीट रेखा गुप्ता नाम के एक पैरोडी अकाउंट से किया गया है।
बता दें कि 23 फरवरी 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी के तहत दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इसी के बाद यह पोस्ट वायरल हो रहा है।
वायरल स्क्रीनशॉट में रेखा गुप्ता के हवाले से लिखा है, “केजरीवाल जी ने पटाखे पाकिस्तान की जीत पर फोड़ने के लिए रखे थे वह व्यर्थ हो गए।” यूजर्स इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए सीएम रेखा गुप्ता की आलोचना कर रहे हैं।
एक्स पर एक यूजर ने इसे रेखा गुप्ता का वास्तविक ट्वीट मानकर शेयर किया और लिखा, ‘माना कि आप मुख्यमंत्री जरूर बन गई हैं लेकिन घटियापन वाला सोच अभी भी जिंदा है।’

फेसबुक पर भी यह फर्जी स्क्रीनशॉट इसी दावे से बड़े पैमाने पर शेयर किया गया।

फैक्ट चेक : वायरल पोस्ट पैरोडी अकाउंट
स्क्रीनशॉट में मेंशन एक्स अकाउंट की तलाश की गई तो पाया कि यह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आधिकारिक और वेरिफाइड हैंडल नहीं है। इस अकाउंट को स्कैन किया तो पाया कि यह रेखा गुप्ता के नाम पर बनाया गया एक फर्जी और पैरोडी अकाउंट है। इसके अबाउट सेक्शन में भी स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि यह रेखा गुप्ता का कमेंटरी पेज है। यहां 23 फरवरी का शेयर किया गया यह वायरल पोस्ट अब भी मौजूद है।

सीएम रेखा गुप्ता के आधिकारिक एक्स हैंडल को भी खंगाला गया। यहां देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री का यह हैंडल वेरिफाइड है और इसका यूजर नेम भी वायरल स्क्रीनशॉट से अलग है।

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को हुआ था। हमने पाया कि रेखा गुप्ता ने तब से अब तक वायरल स्क्रीनशॉट जैसा कोई पोस्ट नहीं किया है। हालांकि उन्होंने यहां भारत के जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए एक पोस्ट किया था।
इस पैरोडी अकाउंट की असलियत इस अकाउंट की अधिक जानकारी के लिए हमने सबसे पहले इसके यूनिक आईडी नंबर की तलाश की। इसका यूनिक आईडी नंबर ‘1735923789035376640’ था।
फिर हमने इस यूनिक नंबर को गूगल किया। इसके जरिए हमें एक्स का कंटेंट स्टोर करने वाली वेबसाइट TwiCopy पर @amansehrawat57 (अमन सहरावत) नाम की आईडी मिली। हर एक्स अकाउंट की एक यूनिक आईडी होती है जो यूजरनेम बदलने पर भी स्थिर रहती है। इससे पता चलता है कि @RekhaGuptaDelhi वाली आईडी का नाम कभी @amansehrawat57 था।

हमने एक्स पर भी इसकी पड़ताल की। एक्स पर @amansehrawat57 सर्च करने पर हमें कई पुराने पोस्ट और रिप्लाई मिले, जिनमें अब @RekhaGuptaDelhi वाला यूजर नेम शो हो रहा था।

इस क्रम में हमें ऐसे पोस्ट भी मिले, जिनमें इसी आईडी का नाम @MonalisaKumbhh शो हो रहा था। इससे स्पष्ट था कि यह हैंडल पूरी तरह से फर्जी है। पहले ये रेसलर अमन सहरावत और वायरल गर्ल मोनालिसा के नाम से और अब यह रेखा गुप्ता के नाम से संचालित हो रहा है।

चर्चा में हैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पुराने ट्वीट
बीजेपी की रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही उनके पुराने ट्वीट काफी चर्चा में हैं। एक पुराने पोस्ट में वह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करती नजर आई थीं। हालांकि अब ये पोस्ट डिलीट कर दिए गए हैं। लेकिन उनके पोस्ट के स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहे हैं। इसी क्रम इस पैरोडी के अकाउंट से शेयर किए पोस्ट को भी वास्तविक मानकर शेयर किया जा रहा है।
यह कहानी मूल रूप से [बूम] द्वारा प्रकाशित की गई थी (https://hindi.boomlive.in/fact-check/delhi-cm-rekha-gupta-parody-account-fake-tweet-about-kejriwal-ind-pak-match-champions-trophy-27888) और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK