बीआईटी मेसरा में फैकल्टी क्रिकेट लीग शुरू, छह टीमें ले रहीं हिस्‍सा

झारखंड खेल
Spread the love

रांची। बीआईटी मेसरा में प्रोफेसर सीताराम शर्मा मेमोरियल ट्रॉफी फैकल्‍टी क्रिकेट लीग का 14वां संस्करण 22 फरवरी से शुरू हुआ। कुल छह टीमें इसमें भाग ले रही हैं। उन्‍हें दो समूहों में विभाजित किया गया है।

समूह ए में मैकेनिकल चैलेंजर्स, रॉयल एडमिन्स, देवघर प्रीडेटर्स और ग्रुप बी में कंप्यूटर सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स पॉलीस्ट्राइकर्स, इलेक्ट्रो ब्लास्टर्स हैं।

डिफेंडिंग चैंपियन, रॉयल चैलेंजर्स पोलिस्ट्राइकर्स और रॉयल एडमिन्स ने उद्घाटन मैच में अपने-अपने मुकाबले में जीत से प्रतियोगिता की शुरुआत की।

टूर्नामेंट का उद्घाटन विश्वविद्यालय पॉलिटेक्निक मैदान में निदेशक (विश्वविद्यालय पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा) डॉ विजया लक्ष्मी ने किया।

ग्रुप बी का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स पॉलीस्ट्राइकर्स बनाम इलेक्ट्रोब्लास्टर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स पोलिस्ट्राइकर्स ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

इलेक्ट्रोब्लास्टर्स ने 12 ओवर 4 विकेट खोकर 89  रन बनाएं। दुर्गा ने 18, अरविंद ने 33 और कार्तिक ने 18 रन बनाएं। रॉयल्स के लिए अलोक ने तीन विकेट लिए।

जवाब में रॉयल चैलेंजर्स ने 8 ओवरों में 1 विकेट खोकर 91 रन बनाए। अजय 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे। चंचल ने 32 रन बनाए। अजय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मैच समूह ए के रॉयल एडमिन्‍स बनाम मैकेनिकल चैलेंजर्स के बीच हुआ। टॉस जीतकर मैकेनिकल चैलेंजर्स ने पहले फील्ड करने का फैसला किया।  

रॉयल एडमिन्‍स  ने 12 ओवरों में 3 विकेट पर 94 रन बनाए। नंदलाल ने 38 और अंकित ने 34 रन बनाएं। अनिल, मुकेश और ओमप्रकाश ने 1-1 विकेट लिये।

जवाब में मैकेनिकल चैलेंजर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। मृणाल जेना ने 38 और ओमप्रकाश पांडे ने 21 रन बनाए। एडमिन्स के लिए संजय ने दो और नंदलाल ने एक विकेट लिये।

रॉयल एडमिन ने मैच 13 रन से जीता। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए रॉयल एडमिन के नंदलाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ श्रीधर पटनायक द्वारा प्रदान किया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *