आशीष कुमार वर्मा
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय में सांसद श्रीमती जोबा माझी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक 20 फरवरी को आयोजित की गई। इसमें जिले के दूरदराज और दुर्गम इलाकों में मोबाइल नेटवर्क और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में मोबाइल टावर लगाने में आ रही दिक्कतों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
सांसद जोबा माझी ने अधिकारियों और टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों को टावर लगाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में मोबाइल नेटवर्क और संचार संबंधी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए।
बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, दूरसंचार विभाग के निदेशक देव शंकर, सभी वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर और बीएसएनएल, एयरटेल टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK