सउदी अरब के क्राउन प्रिंस की अपेंडिक्स की सफल सर्जरी

दुनिया
Spread the love

रियाद। सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की अपेंडिक्स की सर्जरी सफल हो गई है। साथ ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किंग फैजल स्पेशलिस्ट अस्पताल में 35 साल के प्रिंस की अपेंडिक्स की यह सर्जरी की गई। सउदी प्रेस एजेंसी की ओर से ट्विटर पर एक फुटेज साझा किया गया है, जिसमें वह अस्पताल से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि क्राउन प्रिंस ने सउदी अरब के आधुनिक इतिहास में बुनियादी परिवर्तन किए हैं। साल 2018 में पत्रकार जमाल खशोगी की किंगडम कंसुलेट में हत्या किए जाने की घटना को लेकर काउन प्रिंस की चौतरफा निंदा हुई थी। अमेरिका की एक खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस हत्याकांड के पीछे प्रिंस का हाथ था।