रांची। बीआईटी मेसरा अपने प्लेटिनम जुबली समारोह के अंतर्गत द्वितीय वार्षिक क्यूईडीएस सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। यह 13 और 14 फरवरी को होगा। इसका विषय ‘अनुप्रयुक्त और कम्प्यूटेशनल गणित में प्रगति : डेटा विज्ञान में सिद्धांत, तरीके और अनुप्रयोग (एएसीएम-2025)’ है। सम्मेलन में इस क्षेत्र की वर्तमान समस्या पर चर्चा होगी। इसके निराकरण पर बात होगी।
एएसीएम के चेयरमैन प्रोफेसर कुणाल मुखोपाध्याय ने बताया कि सेंटर फॉर क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स एंड डाटा साइंस द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह गणित, सांख्यिकी और डाटा साइंस के संगम पर नवाचार को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सम्मेलन के वक्ताओं में डॉ. सोमेश कुमार, डॉ. गीतांजलि पांडा, डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ. नीरज मिश्रा, डॉ मानस रंजन त्रिपाठी और डॉ. मलय भट्टाचार्य शामिल हैं, जो अत्याधुनिक कम्प्यूटेशनल तकनीकों और उनके वास्तविक दुनिया में अनुप्रयोगों पर प्रकाश डालेंगे।
प्रोफेसर ए सेन, डॉ. पुष्कल कुमार, डॉ मृणाल जाना और डॉ टीना दत्ता ने बताया कि कुलपति प्रो. इंद्राणी मन्ना के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में फिक्की के सीनियर एडवाइजर डॉ. मानब मजूमदार उपस्थित होंगे।
अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन, नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस, इंडिया और बीआईटी मेसरा द्वारा वित्तपोषित यह सम्मेलन, न केवल अकादमिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है, बल्कि झारखंड में गणित, सांख्यिकी और डाटा साइंस में नवाचार के लिए एक मंच भी प्रदान करता है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK