महाकुंभ का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे बस दुर्घटना के वीडियो का सच आया सामने

पोस्टमार्टम उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्‍तर प्रदेश (बूम) सोशल मीडिया पर बस दुर्घटना का एक वीडियो वायरल है। इयमें दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में यात्रियों को लेकर जा रही बस नाले में गिर गई। दुर्घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। बस हादसे का यह वीडियो पाकिस्तान की एक घटना से संबंधित है।

हालांकि महाकुंभ जाने के दौरान बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले सामने आए हैं, लेकिन वायरल वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि नाले में एक पलटी हुई बस दिखाई दे रही है। कुछ लोग नाले से बाहर निकल रहे हैं तो कोई फंसे हुए लोगों की बाहर आने में मदद कर रहा है। घटनास्थल पर काफी भीड़ जुटी हुई है।

फेसबूक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘महाकुंभ में जाने वाली बस गिर गई नाले में’

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच करने पर हमें पता चला कि वीडियो इंटरनेट पर महाकुंभ के आयोजन से पहले 3 नवंबर, 2024 से ही मौजूद है। यह वीडियो पाकिस्तान में हुई एक सड़क दुर्घटना का है।

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च के दौरान हमें उर्दू कैप्शन के साथ यह वीडियो इंस्टाग्राम पर मिला। यह वीडियो 3 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया था। इसके कैप्शन का हिंदी अनुवाद है, ‘बहुत दुखद समाचार : रायविंड अंतर्राष्ट्रीय तब्लीगी इज्तिमा से जा रहे प्रतिनिधियों की बस का एक्सीडेंट, मौतें’।

पोस्ट से मिली जानकारी के आधार पर हमने Raiwind bus accident tabligi ijtema कीवर्ड से सर्च किया। सर्च के दौरान हमें घटना से संबंधित कई मीडिया रिपोर्टस मिलीं. पाकिस्तानी न्यूज प्लेटफॉर्म Aaj News ने भी 3 नवंबर, 2024 को घटना के संबंध में खबर का प्रसारण किया था। वायरल वीडियो के विजुअल एवं न्यूज संस्थान द्वारा प्रसारित घटना के विजुअल एक ही हैं।

हमें पाकिस्तान के ही एक अन्य मीडिया चैनल Hum News द्वारा घटना के संबंध में 3 नवंबर 2024 को की गई कवरेज यूट्यूब पर मिली।

पाकिस्तान के न्यूज संस्थान डॉन ने भी 4 नवंबर 2024 को इस घटना पर खबर प्रकाशित की है। डॉन में प्रकाशित खबर के अनुसार 3 नवंबर को रायविंड में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद लोग बस पर सवार होकर वापस लौट रहे थे।

लाहौर में पुली नंबर-2 के पास यह बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खुले नाले में गिर गई थी। इस घटना में 29 लोग घायल हुए थे. घायलों को रायविंड तहसील मुख्यालय स्थित अस्पताल एवं लाहौर जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

फंसी हुई बस को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया था. इस हादसे में किसी भी यात्री की मौके पर मौत नहीं हुई थी। पाकिस्तान की आपातकालीन सेवा अंतर्गत रेस्क्यू 1122 के दल ने पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त लोगों का रेस्क्यू किया था।

यह कहानी मूल रूप से [बूम] द्वारा प्रकाशित की गई थी (https://hindi.boomlive.in/fact-check/video-from-pakistan-goes-viral-with-false-claim-of-bus-accident-going-to-parayagraj-mahakumbh-27730) और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK