रांची। ध्वनि प्रदूषण की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। लोग इससे परेशान हैं। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जेएसपीसीबी) ने इससे संबंधित शिकायत के लिए नंबर जारी किया है। इसपर लोग शिकायत कर ध्वनि प्रदूषण से निजात पा सकते हैं।
झारखंड में ध्वनि प्रदूषण से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 112 है। इस नंबर पर ध्वनि प्रदूषण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करता है। इसलिए आप किसी भी समय ध्वनि प्रदूषण होने पर इस पर कॉल कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, आप झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जेएसपीसीबी) की वेबसाइट पर भी ध्वनि प्रदूषण से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जेएसपीसीबी की वेबसाइट का लिंक https://www.jspcb.org.in/ इस प्रकार है।
ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000 के अनुसार, ध्वनि प्रदूषण करने के लिए दंड का प्रावधान है। पहली बार अपराध करने पर 1,000 रुपये तक का जुर्माना है। दूसरी बार अपराध करने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
यदि आप ध्वनि प्रदूषण से परेशान हैं, तो आप हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके या जेएसपीसीबी की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराकर इसकी सूचना दे सकते हैं।
ध्वनि प्रदूषण से बचने के उपाय
- तेज आवाज में संगीत नहीं सुनें।
- वाहनों का हॉर्न कम बजाएं।
- लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं करें।
- पटाखे न फोड़ें।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8