वार्षिकत्सव सह वार्षिक पुरस्कार वितरण दिवस समारोह मनाया गया

झारखंड
Spread the love

रांची। हिंदपीढ़ी के सेंट्रल स्‍ट्रीट स्थित संत जी.एम. स्कूल में वार्षिकत्सव सह वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में वर्ग प्री नर्सरी से लेकर वर्ग आठ तक में शामिल फर्स्ट, सेकंड, थर्ड, बेस्ट हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू राइटिंग, ड्राइंग, अटेंडेंस और मैट्रिक परीक्षा-2024 में 90% से अधिक अंक लाने वाले 124 बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

बच्‍चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। उनके समक्ष विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी अतिथियों ने बच्चों को अपने हाथों से पुरस्कार देकर उनका मान सम्मान और हौसला बढ़ाया। स्कूल के डायरेक्टर मो अर्श और स्कूल की प्रिंसिपल नसीमा अर्श ने बच्चों को आगे बढ़ने के टिप्स दिए। ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पैरामाउंट हाई स्कूल के डायरेक्टर सैयद अंसारुल्लाह, अफाक अकादमी के डायरेक्टर महताब अंसारी, पैरामाउंट हाई स्कूल की प्रिंसिपल सलमा अंसारुल्लाह, समाजसेवी मो. हसनैन हैदर, पैरामाउंट हाई स्कूल की वाइस प्रिंसिपल तहसीन, संत जी.एम. स्कूल के डायरेक्टर मो अर्श, प्रिंसिपल नसीमा अर्श और स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और पूरा स्कूल परिवार मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8