केंद्र सरकार के आगामी बजट को लेकर SBU में हुई चर्चा

झारखंड
Spread the love

रांची। केंद्र सरकार के आगामी बजट को लेकर सरला बिरला विश्वविद्यालय (SBU) के वाणिज्य संकाय में अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों के बीच 30 जनवरी को गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. आरोही आनंद और प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर श्‍वेता कुमारी को आमंत्रित किया गया था। चर्चा का संचालन सहायक प्राध्यापक सुश्री जागृति ने अनिमेष प्रियदर्शी एवं आदर्श कुमार के सहयोग से किया।

चर्चा का प्रारंभ छात्रा शिवीका नारायण ने बजट का परिचय देते हुए किया। मुख्य अतिथि डॉ. आनंद ने बजट की व्यवहारिकता और दैनिक जीवन में बजट की महत्ता पर प्रकाश डाला। सहायक प्राध्यापक सुयश प्रभाकर ने आजादी से अबतक के बजट का एक संक्षिप्त परिचय दिया।

विद्यार्थियों ने शिक्षा और स्वास्थ्य में बजट की वृद्धि की बात की। साथ ही, कृषि एवम उससे संबंधित क्षेत्रों में भी बजट बढ़ोतरी की मांग की। मुख्य रूप से आम आदमी के लिए टैक्स स्लैब में बढ़ोतरी पर व्यापक एवं सकारात्मक चर्चा हुई।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8