एआईआरएफ की वर्किंग कमेटी की बैठक में रेलकर्मियों के मुद्दों पर चर्चा

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) की वर्किंग कमेटी की बैठक 27 और 28 जनवरी को चेन्नई में हुई। इसमें ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। धनबाद मंडल से ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री एवं एआईआरएफ के वर्किंग कमेटी सदस्य मो ज़्याऊद्दीन और एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा उपस्थित हुए।

इस बैठक में भारतीय रेलवे के सभी जोंस एवं मेट्रो रेलवे के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए। दिसंबर, 2024 में मान्यता प्राप्त करने के लिए हुए गुप्त मतदान के परिणामों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एन कन्हैया ने की। संचालन महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने किया। प्रतिनिधियों ने दिसंबर में सम्पन्न हुए गुप्त मतदान की प्रक्रिया सहित रेलकर्मियों के विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार रखे। समाधान पर चर्चा की।

श्री मिश्रा ने कहा कि इसबार के मतदान में रेलकर्मियों की एकता को तोड़ने के काफी कुचक्र रचे गए। कई मुद्दों पर रेलकर्मियों को झूठे सपने दिखाए गए। हकीकत को हेरफेर कर एआईआरएफ के जोनल यूनियनों को बदनाम कर मतों का  विभाजन कराया गया, जिस कारण ईसीआरकेयू को आवश्यक मत प्रतिशत प्राप्त नहीं हुए। आने वाले दिनों में रेलकर्मियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हर कैडर पहले से भी दोगुने उत्साह के साथ रेलकर्मियों की समस्याओं को उठाने काम करें। एआईआरएफ हर पल हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।

ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि इस बैठक में वर्किंग कमेटी सदस्यों के रूप में ईसीआरकेयू की ओर से मो ज़्याऊद्दीन (धनबाद मंडल), मिथिलेश कुमार (डीडीयू मंडल), मनीष कुमार (मुख्यालय हाजीपुर), श्रीमती मृदुला कुमारी (महिला शाखा, पटना), एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8